Saturday, July 25, 2015

Experience

मेरे कुछ आर्टिकल बुरे हो सकते है क्योंकि समय और परिस्थियों का जीवन पर सीधा प्रभाव पड़ता है.  आप कुछ समय के लिए प्रस्थितियों के प्रभाव मे आ के कुछ बुरा या अच्छा कर  सकते हैं जो कभी कभी गल्तियों की उपमा ले लेती हैं. लेकिन आपकी एक गल्ती आपके पूरे जीवन को गलत निर्धारित नही कर सकती . पूरे जीवन भर एक ही समय और परिस्थिति नही रहती वो तो पल पल बदलती है और उस समय और परिस्थिति को ध्यान मे रखते हुए आपको निर्णय करने होते हैं. आपने किसी को गाली दे दी तो इसका मतलब ये नही कि आपको कोई बुरा आदमी कहने लगे. आपकी गाली बुरी है आप नही, आपने वो गाली समय और परिस्थिति के प्रभाव मे आ के दी है. आपकी वह गाली आपके पूरे जीवन चरित्र को बुरी निर्धारित नही कर सकती. जीवन मे अच्छी और बुरी दोनो परिस्थियाँ आती है जिनमे हमे सामाजस्य स्थापित कर अपने लिए एक स्वतंत्र महौल विकसित करना होता है. हर व्यक्ति के अपने अच्छे और बुरे दोनों तरह के अनुभव होते हैं जिनमे वो बुरे अनुभवों को छुपाते हुए अच्छे अनुभवों को ज्यादा बाँटता हैं. हम भगवान तो हैं नही कि गल्ती ही न करें, गल्ती ही सीखने और सुधार करने के लिए अवसर देती है.  आपके बाँटे और किए गए अच्छे बुरे अनुभव और कार्य इस दुनिया मे अमिट हो सकते हैं जबकी आपके छुपाए गए कार्य और अनुभव आपके साथ अस्तित्वहीन हो जायेंगे.
अच्छाइयों के साथ बुराइयों को भी कुबूल करना मानव जीवन को एक सुधारात्मक चेतना प्रदान कर सकता है.

धन्यवाद
________________________________

Some of my articles can be awful, because the time and circumstances have a direct impact on the life of. You may come into effect of surcumstances for some time and can do something bad or good, which can, sometimes, take the analogy of errors.
But your one mistake can not set  your whole life wrong. Time and circumstances are not the same throughout the life , those are changing moment to moment, and bearing in mind the time and circumstances you are  to decide. If you have abused someone, it doesn't mean that  people start to say you  a bad person . Your abuse is bad, and not you, that you've come to the effects of time and circumstance and abused.    That, your abuse, can't determine your whole life character as bad one. Both good and bad circumstances come in life, we have to  settle them  by installing reconciliation  to develop an independent environment for us. Every individual has his  both kind of experiences- good and bad  , he shares much of good experiences, hiding bad experiences. We are not a God that we can't commit a fault , mistake gives chance to learn and improve. Your good- bad experiences shared and works   done may be immortal in the world and your hidden deeds and experiences will become non-existent with you.
To accept the bad with the good may provide human life  a corrective consciousness.

Thanks

No comments:

Post a Comment